Baba Ka Dhaba: ढाबे वाले बाबा की तुलना Ranu Mondal से क्यों होने लगी...| Gaurav Wasan

2020-11-04 2

ये वहीं कांता प्रसाद है जिनका रोता हुआ वीडियो महीना भर पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो ने कांता प्रसाद की जिंदगी बदल दी. फ्री में बाबा के आंखों का ऑपरेशन हुआ और चश्मा भी लग गया. बाबा अब नए अंदाज में नजर आ रहे हैं और ढाबा संभालने के लिए मैनेजर भी रख लिया है. बाबा इतने बिजी हैं कि मीडिया से बात करने तक की उन्हें फुर्सत नहीं है रिपोर्टर को बोल दिया कि जाइए पेपर पढ के आइए...